बांसवाड़ा में दो व्यापारी रहस्यमयी तौर पर लापता, 40 पुलिसकर्मी तलाश में जुटे

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव के दो व्यापारी हर्षित शर्मा और सुरेश सोनी चार दिन से लापता हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उनकी खोज में लगी हुई हैं, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इस रहस्यमयी गुमशुदगी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।

Advertisement1

पुलिस ने मोटागांव से लेकर सागवाड़ा और यमासा तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। उनकी आखिरी लोकेशन बांसवाड़ा और डूंगरपुर सीमा पर स्थित लसाड़ा पुल के पास मिली थी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने माही नदी में तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन न तो कार मिली और न ही कोई अन्य सामान, जिससे नदी में गिरने की संभावना कम हो गई।

पुलिस के लिए जांच में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि दोनों की कार का जीपीएस सिस्टम बंद था और मोबाइल भी स्विच ऑफ थे। इस वजह से जांच आगे बढ़ाने में कठिनाई हो रही है। मोटागांव के व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए बाजार बंद रखा और सेवक समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

पुलिस सुरेश सोनी के जमाई से पूछताछ कर रही है, क्योंकि लापता होने से पहले दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई थी। इसके अलावा, पुलिस दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल्स और उनके करीबी मित्रों से भी जानकारी जुटा रही है। हर्षित के परिवार ने बताया कि बुधवार को हर्षित के फोन पर कॉल आई थी, जिसे काट दिया गया, वहीं उनकी बहन ने भेजा गया व्हाट्सएप मैसेज पढ़ लिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी स्टेट और सेंट्रल आईबी को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि व्यापारी कहां गए और कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हुई।

स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और भविष्य में ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि व्यापारी जल्द से जल्द मिल जाएं, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर सुरक्षा बल और स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। लापता व्यापारियों की तलाश जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

Advertisements
Advertisement