दो चेक, ज़मीन का वादा और 67 लाख की चुप्पी! सियासी परिवार पर धोखाधड़ी का केस

श्योपुर :  शहर की रहने बाली अनीता शिवहरे और राममूर्ति नाम की महिला और अन्य महिलाओं ने बीजेपी नेता और उसकी पत्नी बेटों पर 67 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाकर बीजेपी नेता की पत्नी को सरेबाजार घेर लिया. महिलाओं ने कोतवाली थाने में पहुंचकर बीजेपी नेता और उसकी पत्नी समेत उसके बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

 

शिकायकर्ता महिला अनीता शिवहरे का आरोप है कि बीजेपी पूर्व नगर मंडल उपाध्यक्ष नंदकिशोर गौड़ और उसकी पत्नी राधे गौड, बेटे बेटी निक्की गौड़, नीलम गौड़, रोहित गौड़, उमेश गौड़ ने शाहपुरा में स्थित कृषि भूमि बेचने का प्रस्ताव रखा.यह जमीन सर्वे नंबर 187 की 0.560 हेक्टेयर भूमि है. अनीता शिवहरे का आरोप है कि उसने अपनी जमीन बेचकर 50 लाख रुपए बीजेपी नेता नंदकिशोर गौड़ की पत्नी राधे गौड़ को दे दिए.इसके अलावा राममूर्ति नाम की महिला से भी 22 लाख रुपए में मकान बेचने के एवज में 22 लाख रुपए लेने के आरोप लगे है.

महिला अनीता शिवहरे और महिला राम मूर्ति का आरोप है कि उसे बीजेपी नेता और उसकी पत्नी राधे गौड़ समेत बेटा बेटी ने दो चेक देकर जल्द ही जमीन और मकान की रजिस्ट्री करने का आश्वाशन दिया. कई महीने बीत जाने के बाद न तो जमीन और मकान की रजिस्ट्री हुई और न ही पैसे वापस मिले. जब अनीता और राममूर्ति ने रकम वापस मांगी तो बीजेपी नेता और उनकी पत्नी समेत बेटा बेटी मुकर गए.

 

कोतवाली थाने के सामने सरेबाजार चला हंगामा,पुलिस मौके पर पहुंची

 

कोतवाली थाने के सामने महिलाओं ने बीजेपी नेता की पत्नी राधे गौड़ को घेर लिया. और उससे जमीन की रजिस्ट्री और पैसे देने की बात कही तो महिला मुकर गई. महिलाओं ने सरेबाजार हंगामा कर दिया विवाद बढ़ता देख कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत और पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ

 

कोतवाली थाना प्रभारी बोले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी

 

कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि कुछ लोगों ने आवेदन दिया था कि राधे गौड़ नाम की महिला ने कुछ पैसे महिलाओं से उधार लिए थे. और बह वापस नहीं कर रही है. इसके बदले कुछ लोगों को चैक भी दिए थे. महिलाओं ने राधे गौड़ नाम की महिला को रोका और पैसे की मांग की क्योंकि महिलाओं के पास चैक है तो उनको न्यायालय में कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है. बाकी लेनदेन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई लिखापढ़ी सामने नहीं आई है. क्योंकि महिलाएं अभी तक कोई सबूत पेश नहीं कर पा रही है. लेनदेन के संबंध में एग्रीमेंट भी पेश नहीं किया है।आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

 

 

Advertisements