पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों के साथ कोई न कोई बुरी घटना सामने आती ही रहती है. पिछले कुछ सालों में कई चीनी नागरिकों पर आतंकी हमले हो चुके हैं. इस बीच कराची शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
पाकिस्तान के कराची शहर की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड ने गरमागरम बहस के बाद दो चीनी नागरिकों को गोली मार दी है. इस वारदात में चीन के दोनों नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिये कराची के ही लियाकत नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक दोनों घायलों में से एक की हालत गंभीर है.
एक चीनी कंपनी ने बंद कर दिया था काम
हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर हुए आत्मघाती हमले के दो दिन ही चीनी कंपनी ने इस इलाके में अपना काम बंद कर दिया था. इस आतंकी हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. कंपनी बंद होने के बाद वहां काम कर रहे करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों को काम से निकाल दिया गया था.
CPEC प्रोजेक्ट में काम कर रहे चीनी नागरिक
धमाके के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की संयुक्त जांच का आदेश दिया था. बता दें कि 60 अरब अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) प्रोजेक्ट के सिलसिले में हजारों चीनी कर्मचारी पाकिस्तान में कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.
दासू बाध के पास भी हुआ था अटैक
चीनी नागरिकों पर पहला ऐसा बड़ा हमला 14 जुलाई 2021 को कोहिस्तान में दासू बांध से कुछ किलोमीटर दूर हुआ था. इसमें 9 चीनी इंजीनियर और चार पाकिस्तानी कर्मचारी मारे गए थे. इस हमले में 23 से अधिक लोग घायल हुए थे.