बिहार के नवगछिया में सब्जी खरीदने के विवाद में दो समुदाय भिड़े, पत्थरबाजी में कई घायल, गांव छावनी में बदला 

बिहार के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में सब्जी खरीदने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. मामूली कहासुनी ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. मामला इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

Advertisement

कैसे शुरू हुआ विवाद?

बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चे सब्जी खरीदने के लिए पचगछिया बाजार गए थे. वहां हिंदू समुदाय के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और मामला हिंसक हो गया. पत्थरबाजी और मारपीट में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पुलिस टीम दल-बल के साथ पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. हालांकि, दोनों पक्षों के लोग शांत होने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और किसी तरह विवाद को शांत कराया

गांव में पुलिस तैनात

घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई नई घटना न हो.

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा, ‘झगड़ा सब्जी खरीदने को लेकर 16-18 साल के लड़कों के बीच हुआ था, जो धीरे-धीरे बढ़ गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को सामान्य कर लिया है. दोनों पक्षों से आवेदन लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.’

रोहतास के नासरीगंज में दो समुदायों के बीच झड़प, 9 घायल

रोहतास जिले के नासरीगंज इलाके में दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. इस झड़प में 9 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं.

 

Advertisements