Left Banner
Right Banner

बेटी के जन्म के दो दिन बाद पिता की नहर किनारे मिली लाश, चाकू से गोदकर हत्या,जांच मे जुटी पुलिस

चंदौली : जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बंशीपुर नहर के पास 25 वर्षीय युवक मुन्ना यादव का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने सुबह शौच के लिए वह जाते समय नहर में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मृतक की पहचान देवरापुर गांव निवासी मुन्ना यादव के रूप में हुई है, जो जौनपुर में शराब के ठेके पर काम करता था और पिछले कुछ महीनों से घर पर था.सोमवार को वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.मंगलवार सुबह उसका शव बंशीपुर ग्राम सभा के समीप नहर में मिला, जिसके शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे.जिससे उसकी चाकू से गोदकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

घटनास्थल पर शराब की बोतलें, नमकीन के पैकेट, हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि हत्या से पहले शराब का सेवन किया गया था.मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही उसके घर बेटी का जन्म हुआ था, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था.

पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लाग्हे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद में की गई हत्या प्रतीत होती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है.

इस घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है.ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement