बरात आनी थी, दो दिन पहले हिंदू लड़की को ले गया मुस्लिम, आगरा के होटल में किया दुष्कर्म

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा गांव में एक हिंदू युवती को उसकी शादी से दो दिन पहले अगवा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोपी मुस्लिम युवक अनश खान के खिलाफ लव जिहाद, दुष्कर्म, और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस ने शनिवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन से अनश को युवती के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज दिया। इस घटना ने गांव में भीड़ ने आरोपी के घर और दुकान को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

दो साल से चल रहा था शोषण

युवती ने पुलिस को बताया कि अनश खान की फैंसी जनरल स्टोर पर वह सामान लेने के लिए जाती थी। कक्षा 11वीं में पढ़ाई के दौरान उसकी मां ने उसे मोबाइल दिलवाया था। इस दौरान अनश ने उसका नंबर कहीं से ले लिया। वह उससे लगातार फोन कर बात करने का कहता था।

15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के अगले दिन अनश उसे अपनी कार से सुनसान जगह ले गया। उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। डर व बदनामी के कारण युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई। पिछले दो वर्षों में अनश ने चार बार यौन संबंध बनाए थे।

बदनाम करने की धमकी दी

युवती की शादी रविवार को तय थी। परिवार ने तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अनश ने धमकी दी कि वह शादी नहीं होने देगा। ऐसा करने पर उसे बदनाम कर देगा। 17-18 अप्रैल की रात करीब 3 बजे वह कार से युवती को घर से बुलाकर ले गया।

पहले वह उसे भोपाल ले गया। उसके बाद ट्रेन से आगरा गए। 18 अप्रैल को आगरा के पास बांदाकुई के एक होटल में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद ग्वालियर ले आया, जहां पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने घर व दुकान में की तोड़फोड़

युवती के अगवा होने की खबर फैलते ही सानौधा गांव में आक्रोश फैल गया। शनिवार सुबह गुस्साई भीड़ ने अनश के घर और दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सागर पुलिस को सूचना मिली कि अनश युवती के साथ ग्वालियर में है। ग्वालियर पुलिस ने शनिवार रात दोनों को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया और सागर पुलिस को सौंप दिया।

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

सागर लाने के बाद युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। उसके बयान के आधार पर अनश खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले ने लव जिहाद और महिला सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं।

Advertisements