राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एकाएक सोने की चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. मंगलवार रात जिले के घाटोल कस्बे में चोरों ने एक शादी वाले घर से करीब 40 लाख रुपए की सोने और चांदी के गहने चुरा लिए. जिस घर में चोरी हुई, उस घर के मालिक का नाम महिपाल सेठ बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा. फिर ऊपर की मंजिल पर बने कमरे का दरवाजा खोला. इसके बाद तिजोरी का लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. इस चोरी की जानकारी आज सुबह हुई. जब पड़ोसियों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, तो उन्होंने मकान मालिक महिपाल सेठ को सूचना दी. सूचना मिलने पर महिपाल सेठ पहुचें और घर के अंदर गए.
घर के अंदर उन्होंने देखा तो उन्हें कमरा पूरी तरह बिखरा नजर आया. तीजोरी का लॉक टूटा नजर आया. घर से जेवर और नकदी चोरी हो चुकी थी. चोरों ने करीब 30 तोला सोना, आठ किलो चांदी और तीन लाख रुपए नकद चुरा लिए. उन्होंने तुरंत घाटोल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया.
पीड़ित ने क्या बताया
वहीं पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट में बताया कि घर की तीन बहुओं की ज्वैलरी पुराने मकान में रखी हुई थी. वह दूसरे घर में रह रहे थे. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने उनको बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं. जब मैं परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो पता चला कि चोर सभी अलमीरियों के तालों को तोड़कर उसमें रखे 30 तोले सोने के गहने और आठ किलो चांदी सहित तीन लाख रुपए नकद चुरा लिए गए.
25 अप्रैल को है घर में शादी
परिवार वालों ने बताया कि पीड़ित महिपाल सेठ के भतीजी की 25 अप्रैल को शादी है, लेकिन शादी से पहले चोरों ने परिवार की सभी बहुओं की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. इस चोरी से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है. चोरी के बाद परिवार आर्थिक संकट में घिर गया है. इधर पुलिस घटना के बाद आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि वो जल्द इस मामले का खुलासा करेगी.