जबलपुर में दो लाशें, एक चुनरी और अनकही मोहब्बत की दर्दनाक कहानी का अंत

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में कच्ची उम्र की मोहब्बत कभी-कभी जिंदगी छीन लेती है इसकी बानगी एक बार फिर जबलपुर में देखने को मिली.जबलपुर के गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले 19 साल के युवक और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाली एक नाबालिग की लाशें नर्मदा किनारे उतराती हुई मिली.भेड़ाघाट थाना इलाके के गोपालपुर के पास एक फार्म हाउस के पीछे नदी के किनारे पर दो लाशें मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई,

युवक और नाबालिग की लाशें कुछ इस तरह से मिली कि देखने वाले भी दंग रह गए. दोनों शवों के हाथ एक दूसरे से लाल चुनरी से बंधे हुए थे इससे खुदकुशी का अंदेशा जताया जा रहा है.मृतक की पहचान गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले इशांत नाम के युवक के रूप में हुई जबकि नाबालिग की उम्र 17 साल बताई जा रही है.शुरुआती जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली नाबालिग अपने घर से बिना बताएं चली आई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही उसके अपहरण की आशंका जताई थी.

रामप्रकाश गुर्जर – जांच अधिकारी –

जिसके आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन इस बीच उसकी लाश एक युवक के साथ जबलपुर में मिली। नाबालिग और युवक के बीच क्या रिश्ता है और उनकी पहचान कैसे हुई इसके बारे में फिलहाल पुलिस जानकारी जुटा रही है.पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या जैसे बिंदुओं पर भी बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर मृतका के परिजनों तक लाश मिलने की सूचना भेज दी है.

Advertisements
Advertisement