Vayam Bharat

बस्तर में डायरिया से दो की मौत, दर्जनों मरीज अस्पताल में भर्ती, मच गया हड़कंप

बस्तर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बस्तर में पिछले दिनों हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप: बस्तर के ग्राम पंचायत कोयनार में सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंची और पंचायत भवन में शिविर आयोजित करके ग्रामीणों के जांच कर रही है. साथ ही ग्रामीणों को दवा भी उपलब्ध करा रही है.

डायरिया से मौत के बाद गांव में डर का माहौल: डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर बस्तर के ग्राम पंचायत कोयनार के जनपद सदस्य तुलाराम ने बताया, “1 सप्ताह पहले उल्टी दस्त से एक बच्चे की मौत हुई थी, जिसके बाद 11 सितंबर को पास के दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद गांव में डर का माहौल है, जिसके बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा मृतकों के नजदीकी हैंडपंप के पानी का सैम्पल लिया गया, जिसमें गंदगी पाई गई. पीएचई विभाग को भी जांच के लिए जानकारी दी है.”

पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया: जानकारी के मुताबिक गांव के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मितानिन सभी घर-घर जाकर लोगों को शिविर में जांच कराने की बात कह रहे हैं. ग्रामीण शिविर में आकर जांच करवा रहे हैं. 2 दिन में 3 मरीजों को डिमरापाल अस्पताल में 108 संजीविनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सहायता से रेफर किया गया है. लगातार गांव में जांच जारी है. पानी का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements