दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक महिला को उसके घर से ‘‘नकारात्मक ऊर्जा’’ दूर करने के लिए अनुष्ठान करने का झांसा देकर उससे 37,000 रुपये ठगने के आरोप में दो स्वयंभू आध्यात्मिक गुरुओं को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वाल्सन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक आरोपी ने उससे संपर्क किया और कुछ अनुष्ठानों के माध्यम से उसकी निजी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान 41 वर्षीय मोहम्मद नजीर और 30 वर्षीय मोहम्मद राजा खान के रूप में हुई है.
बनाए थे फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल
पुलिस ने बताया कि महिला ने 21 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड, बैंक लेनदेन और डिजिटल फुटप्रिंट का व्यापक तकनीकी विश्लेषण किया, जिससे उन्हें उत्तर प्रदेश के मेरठ में संदिग्धों तक पहुंचने में मदद मिली. वाल्सन ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने व्यापार, नौकरी, रिश्तों और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को सुलझाने का दावा करते हुए फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाए थे.’’
कई बैंक खातों का किया इस्तेमाल
पीड़िता को कुछ समय तक भावनात्मक रूप से बहकाया गया और उसे कई किस्तों में अलग-अलग खातों में 37,000 रुपये भेजने के लिए कहा गया. दोनों ने महिला का विश्वास जीतने और पैसे ऐंठने के लिए फर्जी अनुष्ठान वीडियो और धमकाने वाले संदेशों सहित धोखाधड़ी की सोची समझी साजिश रची. उन्होंने बताया कि संदिग्धों ने अपना सुराग छिपाने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया.
गंभीर परिणाम भुगतने की दी धमकी
अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित महिला ने पैसे देना बंद कर दिया, तो आरोपियों ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. वाल्सन ने बताया कि और पीड़ितों की पहचान करने और यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि क्या आरोपियों के और भी साथी इसी तरह की धोखाधड़ी में शामिल हैं.