दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया… तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को बताया ‘खटारा’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में एनडीए की सरकार को खटारा बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज्यादा धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

Advertisement

तेजस्वी ने आगे कहा कि 20 साल की नीतीश सरकार ने विगत 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है. नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 साल में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है. अब इसे बदलना अति आवश्यक है.

तेजस्वी अपना मानसिक संतुलन खो चुके- BJP

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है और नया बिहार बनाना है. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार किया. प्रभाकर ने कहा कि तेजस्वी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

आरक्षण को लेकर बीजेपी पर हमला

बिहार में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले. इससे पहले तेजस्वी एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर हैं. हाल ही तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही 𝐁𝐉𝐏 आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है. 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 65 फीसदी आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फंसा दिया.

तेजस्वी ने आगे कहा कि 65 फीसदी आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16 फीसदी आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को सबक सिखाना है.

Advertisements