CG- शाम को मोहल्ले में आई दो लड़की, सड़क किनारे रख गई नीली बाल्टी, सुबह झांकते ही चीख पड़े लोग

कहते हैं कि मां की ममता के आगे कोई भी ताकत काम नहीं करती. एक महिला जब मां बनती है तो सारी दुनिया से लड़ जाती है. लेकिन आज के इस कलियुग में कई माएं ऐसी हैं जो समाज के डर से या कई बार पैदा हुए बच्चे को गलती समझकर मरने के लिए फेंक देते हैं. अंबिकापुर में एक मां ने अपनी नवजात को बाल्टी में भरकर एक मोहल्ले में फेंक दिया. शाम से रात तक नवजात बाल्टी में ही पड़ा रहा. अगली सुबह जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बाल्टी के अंदर झांका.

Advertisement

मामला बौरीपारा से सामने आया है. मोहल्ले की औरतों ने बताया कि एक दिन पहले शाम के समय उन्होंने कॉलोनी में दो युवतियों को देखा था. उनके ही हाथ में ये बाल्टी थी. लेकिन किसी को उनका चेहरा याद नहीं है. सुबह उन्होंने बाल्टी को देखा और उसके बाद अंदर झांका तो वहां नवजात का शव था. लोगों ने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर आकर नवजात की लाश को कब्जे में लिया और आसपास पूछताछ शुरू कर दी.

शाम को आई थी युवतियां

पुलिस ने बाल्टी के साथ ही नवजात के शव को कब्जे में ले लिया. सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास ही स्थित एक कॉलोनी से ये बाल्टी मिली थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक शाम पहले मोहल्ले में आई दो युवतियां इस बाल्टी को लेकर आई थी. इसके बाद बाल्टी को मोहल्ले के किनारे कचरे के ढेर के पास फेंक दिया. लेकिन किसी ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि उसके अंदर कचरे की जगह बच्चे की लाश होगी.

सीसीटीवी में दिख गई युवतियां

पुलिस ने पूछताछ के पास आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें उन्हें स्कूटी से जाती दो युवतियां नजर आई. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है. कॉलोनी में ही रहने वाली एक महिला ने बताया कि रात के समय उन्हें कचरे के ढेर से बदबू आ रही थी. आजतक ऐसी बदबू उन्हें कभी नहीं आई थी. अगली सुबह पता चला कि ये बदबू तो सड़ी लाश की थी, तो उसके होश उड़ गए.

 

Advertisements