आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दो गुट भिड़े, लाठी-डंडे चले, मामला पहुंचा थाने

बिलासपुर जिले के तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुरुवार दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र घायल हो गया। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दरअसल, दोपहर के समय लंच ब्रेक में छात्र स्कूल परिसर में घूम रहे थे। इसी दौरान दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रों ने गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे और पाइप उठा लिए और एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया।

हमले में एक छात्र को चोटें आईं। घटना की गंभीरता देखते हुए शिक्षकों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाइश देते हुए थाने ले गई।

थाने पहुंचने के बाद टीआई अनिल अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि मामले में FIR दर्ज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र नाबालिग हैं और नाबालिगों पर FIR का प्रावधान नहीं है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है और छात्रों को समझाइश दी गई है।

इस घटना से नाराज कुछ अभिभावक भी थाने पहुंच गए और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि स्कूल परिसर में इस तरह की हिंसक घटनाएं बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक हैं।

फिलहाल पुलिस और स्कूल प्रबंधन छात्रों को समझाने में जुटे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

Advertisements
Advertisement