फैमिली कोर्ट में भिड़े दो हेड कॉन्स्टेबल:​​​​​​​जज ने फटकार लगाकर निकाला बाहर, कोर्ट परिसर में दोनों ने एक-दूसरे पर चलाए हाथ-मुक्के और लात-घूंसे

बिलासपुर फैमिली कोर्ट में तलाक के एक मामले में दो हेड कॉन्स्टेबल आपस में भिड़ गए। कोर्ट रूम में झगड़ते देखकर जज ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और बाहर जाने के आदेश दिए। जिसके बाद कोर्ट रूम से दोनों बाहर निकलते ही जमकर मारपीट करने लगे।

इस दौरान एक-दूसरे पर हाथ-मुक्के और लात-घूंसे चलाए। वहीं, कोर्ट परिसर में खड़ी वकील और पक्षकार तमाशा देखते रहे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

जानकारी के अनुसार अरुण कमल वंशी (40) प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को वह तलाक के एक मामले में फैमिली कोर्ट पहुंचा था। इस दौरान उसे पता चला कि प्रधान आरक्षक संजय जोशी ने अपने एक मामले में उसे पक्षकार बनाया है।

जज के सामने हुआ विवाद, फटकार लगाकर किया बाहर

इतने में उसने संजय जोशी के मेडिकल सर्टिफिकेट को लेकर विवाद शुरू कर दिया। दोनों पुलिसकर्मी फैमिली कोर्ट में जज के सामने ही आपस में विवाद करने लगे। उनकी हरकतों को देखकर जज ने जमकर नाराजगी जाहिर की और उन्हें बाहर जाने के आदेश दिए।

कोर्ट परिसर में भिड़ गए दोनों हेड कॉन्स्टेबल, जमकर हुई मारपीट

कोर्ट रूम से बाहर निकलते ही दोनों के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया। एक दूसरे का कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज किया तो दूसरे हवलदार ने मारपीट शुरू कर दी। दोनों एक-दूसरे पर हाथ-मुक्के और लात-घूंसे चलाते रहे।

इस घटना को कोर्ट परिसर मे खड़े लोग देखते रहे। थोड़ी देर बाद पुलिस आई और दोनों को पकड़कर थाने ले गई। यहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने दोनों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisement