श्योपुर (Sheopur) में ग्वालियर एसटीएफ (Gwalior STF) ने बड़ी कार्रवाई करते मंगलवार रात बस स्टैंड से दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 चीतलों के 11 सींग बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
एसटीएफ के सदस्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि श्योपुर में राजस्थान का एक व्यक्ति वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने की फिराक में है. जिसके बाद एसटीएफ टीम ने एक योजना बनाई और आरोपी से डील की. जैसे ही आरोपी वन्यजीवों के सींगों की डिलीवरी देने के लिए बोलेरो गाड़ी से बस स्टैंड पर पहुंचा, एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों से 11 सींग बरामद हुए हैं और बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है. आरोपी लंबे समय से इस तस्करी के कारोबार में लिप्त था और उसके तार अंतरराष्ट्रीय शिकारी गैंग से जुड़े हुए थे. फिलहाल, एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य शिकारियों और तस्करों का पता लगाया जा सके.
बता दें कि, ग्वालियर की एसटीएफ टीम की इस महीने में दूसरी कार्रवाई की है. इससे पहले एसटीएफ ने तेंदुआ की खाल के साथ दो शिकारियों को व्यापारी बनकर गिरफ्तार किया था.इस कार्रवाई ने स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. जिले में लगभग 500 वनकर्मी तैनात हैं, बावजूद इसके शिकारियों का यह नेटवर्क नहीं रुक पा रहा है.