बिहार के वैशाली जिले में स्थित एक थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दो पति एक पत्नी के लिए लड़ रहे थे. एक कह रहा था कि वो महिला का पति है. दूसरे का कहना था कि वो उसकी बीवी है. काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. अंत में महिला ने दोनों में से एक पति को चुना. मामला गौरोल थाने का है.
गुरुवार को यहां थाने में एक महिला पर दो लोगों ने पति होने का दावा कर दिया. महिला तीन बच्चों की मां है. उसके 18 और 20 साल के दो बेटे और 13 साल की एक लड़की है. दोनों युवकों की बातें सुनने के बाद पुलिस उनका मामला सुलझाने में जुट गई. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी राम प्रसाद महतो की शादी 22 साल पहले सकरा थाने के मझौली गांव में हुई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पति से हुई कहासुनी
शादी के बाद उन्हें दो बेटे और एक बेटी हुई. इसी बीच 2018 में पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हो गई. पत्नी अपनी 5 साल की बेटी को साथ लेकर घर छोड़कर हाजीपुर चली गई और वहां एक कंपनी में काम करने लगी. इसी बीच महिला की कुढ़नी थाना क्षेत्र के ढोढ़ी गांव निवासी बतहु राय की पत्नी से मुलाकात हो गई. उसके साथ वह ढोढ़ी आ गई और कुछ दिन बाद वह पास के गांव गोरौल थाने के चैनपुर भटौलिया गांव निवासी हरेंद्र राय के साथ रहने लगी.
महिला ने किसे चुना?
महिला के पहले पति राम प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह लगातार 7 साल से अपनी पत्नी को खोज रहा था. बीते मंगलवार को उसे जानकारी मिली कि वह भटौलिया गांव में रह रही है. इसकी सूचना पुलिस को दी और महिला एवं उसके दोनों पति को थाने लाया गया. थाने पर दोनों पति महिला को अपने-अपने साथ ले जाने को तैयार हो गए. हालांकि, महिला फिर से पहले पति का साथ जाने पर अड़ गई. इसके बाद उसे पहले पति के साथ भेज दिया गया.