बिलासपुर : जिले के कोटा क्षेत्र अंतर्गत पटैता कोरीपारा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को टीका लगाया गया था. इसके बाद डेढ़ माह बच्चे और 2 दिन के मासूम बच्चे की जान चली गई.
टीकाकरण के बाद गई दो मासूमों की जान : जानकारी के मुताबिक, कोरीपारा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को टीकाकरण किया गया. गांव के 7 बच्चों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगाया गया था, जिसके बाद 2 माह बच्चे और 3 दिन के मासूम की मौत हो गई. इसकी खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग फौरन हरकत में आया और अन्य 5 मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए कोटा सीएचसी में भर्ती किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा : टीकाकरण के बाद हुई बच्चों की मौत टीके की वजह से ही हुई या कोई दूसरी वजह है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. बीएमओ निखलेश गुप्ता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होने की बात कही है.
पूर्व विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग : घटना के बाद से बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने इस घटना को संवेदनशील मानते हुए उच्च स्तरीय जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.