Vayam Bharat

खेलते-खेलते घर से अचानक गायब हो गए दो मासूम, अगले दिन आई खौफनाक खबर, क्या हुआ बच्चों के साथ

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शव देर रात तालाब से निकाले हैं. इसके बाद दोनों बच्चों के शवों जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां दोनों का पोस्टमार्टम होगा.

Advertisement

परिजनों को तालाब किनारे मिले कपड़े

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल के रावणवाड़ी निवासी अमरलाल बेले का बेटा अमन (उम्र 12 साल) और उनके रिश्तेदार का बेटा तरूण (उम्र 11 वर्ष) ये दोनों घर से बाहर खेल रहे थे. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे ये दोनों गायब हो गए. जब दोनों शाम तक भी घर वापस नहीं आए तो परिजनों को फिक्र हुई. यहां-वहां जानकारी लेने पर जब उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली तो फिर उनकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान दोनों बच्चों के कपड़े खेड़ला किला के तालाब के किनारे मिले. इस पर परिजनों को उनके डूबने की आशंका हुई.

देर रात बरामद हुए दोनों के शव
इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शाम करीब 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. देर रात तक यह ऑपरेशन चला और तालाब से दोनों बच्चों के शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए. इसके बाद दोनों शव रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए. इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

बैतूल एएसपी कमला जोशी ने बताया कि ”ये ग्राम खेड़ला की घटना है. जहां दो बालक एक तालाब में नहाने के लिए गए लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे. खोजबीन के बाद लोगों को इनके कपड़े तालाब के बाहर मिले. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. एसडीआरएफ ने तालाब से दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया है.”

Advertisements