उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 13 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात नूरपुर थाना क्षेत्र के गौहावर जैत गांव की है. सहदेव सैनी जो कि ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम करता है, उसके 6 बच्चे हैं. इनमें 5 बेटी और एक बेटा है. 16 मई की रात सहदेव ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने गया था. रात एक बजे उसे सूचना मिली कि उसके घर पर भीड़ जमा है. उसकी दो बेटियां रिया (7) पवित्रा (5) को किसी ने मार दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर नूरपुर पुलिस के साथ DIG, SP, ASP सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में लग गए. सहदेव की पत्नी सविता ने बताया कि उसका एक कमरे का ही मकान है. वो सारे बच्चों के साथ सो रही थी. पता नहीं उसकी बेटियों को कौन मार गया. पुलिस ने सभी बच्चों से भी जानकारी की तो सहदेव की तेरह साल की बड़ी बेटी ने बताया कि उसने दो लोगों को जाते हुए देखा था.
इस बिंदु पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद था तो किसी के आने का सवाल नहीं उठता. महिला इंस्पेक्टर ने बड़ी बेटी से घुमा-फिरा कर बात की तो उसने कई बार बयान बदले. महिला इंस्पेक्टर ने उससे कहा कि तुम्हारे मम्मी-पापा को थाने ले जाकर पूछताछ करेंगे. यह सुनकर वह महिला इंस्पेक्टर से बोली कि मेरे मम्मी-पापा बहुत गरीब हैं. खाने तक को घर में कुछ नहीं है. हम सब खुद ही बहुत परेशान हैं. ऊपर से रिया और पवित्रा मुझे और पापा को बहुत परेशान करती थी.
कभी कुरकुरे मांगती तो कभी खाना मांगती. पापा काम से आते तो उनसे भी कुछ न कुछ दिलाने की जिद करती थी, जिससे मेरे पापा भी बहुत दुखी और उदास हो जाते थे. घर का सब काम मैं ही करती थी. खाना बनाती, भाई-बहनों को खिलाती, फिर भी सब उसे चैन से बैठने भी नहीं देते. इसी बात से दुखी होकर मैंने अपने दुपट्टे से दोनों का गला घोट दिया.
सहदेव की सविता से दूसरी शादी हुई थी. पहली पत्नी से बड़ी बेटी थी और दूसरी पत्नी सविता से पांच बच्चे हुए. बड़ी बेटी अपने सौतेले भाई-बहनों को पिता को परेशान करते देख दुखी हो जाती थी. इसी आवेश में आकर उसने अपनी बहनों का गला घोंटकर हत्या कर दी. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चियों की मौत गला घोटने से हुई है. इनकी हत्या करने वाली लड़की नाबालिग है. इसलिए उसे जुबेलाइन कोर्ट के आदेश पर गौतम बुद्ध नगर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.