Vayam Bharat

तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत, बगैर पोस्टमार्टम कर दिया अंतिम संस्कार

उमरिया। तालाब में डूबने से 7 से 8 साल की 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई और इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर दोनों बच्चियों का आनन-फानन में बिना पीएम ही अंतिम संस्कार कर दिया। इतना ही नहीं, इस मामले की पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई। यह घटना जिला मुख्यालय से सटे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी के दुलहरी टोला की है।

Advertisement

बताया गया है कि इस गांव में दो बैगा आदिवासी मासूम बेटियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। न तो गांव के लोगाें ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और न ही परिवार के लोगों ने इस बारे में पुलिस को कुछ बताया। मरने वाली दोनों बच्चियां स्थानीय बाबू बैगा और रवि बैगा की बेटियां बताई गई है और ये दोनों ही मछली मारने वाले थे।

घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोग गांव के तालाब में मछली मार रहे थे। दोनों मासूम बच्चियों भी मछली मारने वालों को मछली मारते हुए देख रही थी। कुछ देर उन्हें देखने के बाद दोनों मासूम बच्चियां तालाब में नहाने लगी। जानकारी मिली है कि दोनों बच्चियों के नहाने के दौरान ही मछली मार रहे स्थानीय जन तालाब से चले गए, पर मासूम बेटियां वही नहाती रही। इसी दौरान दोनों मासूम कब गहरे पानी में चली गई, किसी को पता ही नही चला।

बताया जाता है कि जब दोनों मासूम बच्चियां तालाब में नहा रहीं थी और मछली मारने वाले वहां से चले गए थे, उस समय तालाब में एक स्थानीय युवक नहा रहा था। इस युवक को दोनों मासूमों के डूबने की तत्काल जानकारी लग गई थी। इसी युवक ने गांव में लोगों को दोनों बच्चियों के डूबने की जानकारी दी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और दोनों मृत बेटियों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर घर लाया गया है और देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Advertisements