बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कच्ची दरगाह-बिद्दुपुर सिक्स लेन ब्रिज पर गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में छह वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना क्षेत्र के खासपुर निवासी बसंत यादव अपने रिश्तेदार मनी लाल यादव और बेटे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। तीनों लोग मोटरसाइकिल से कच्ची दरगाह की ओर जा रहे थे। तभी दियारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए।
हादसे में मनी लाल यादव और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर जैसे ही गांव तक पहुंची, बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और आरोपित कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस कार ने टक्कर मारी उसमें लोजपा (रामविलास) के पोस्टर लगे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार से शराब की बोतलें और अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं। लोगों ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
घटना की सूचना पर नदी थाना, दीदारगंज थाना और फतुहा डीएसपी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने सरपंच अजय यादव की मदद से लोगों को समझाया और जाम खत्म कराया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है, जबकि उसमें सवार लोग फरार हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा न केवल तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करता है बल्कि सड़क सुरक्षा और गलत दिशा से गाड़ी चलाने जैसी लापरवाहियों पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का गुस्सा साफ दिखाता है कि लोग इस तरह की घटनाओं से कितने आक्रोशित हैं और जिम्मेदारों से सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।