Left Banner
Right Banner

गड़ासे से दो मजदूरों की हत्या, फिर घर में आग लगाकर परिवार समेत जल मरा किसान

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले में एक किसान विजय मौर्य ने दो किशोर मजदूरों को गड़ासे से मार डाला और फिर अपने घर को बंद कर पत्नी और दो बेटियों समेत आग लगा दी. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई. विजय मौर्य फसल खराब होने और पारिवारिक कलह से तनाव में था.

बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में एक किसान ने ऐसा खौफनाक कांड कर दिया है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. लहसुन की फसल कटाई के लिए बुलाए गए दो किशोर मजदूरों को गड़ासे से काटकर मार डालने के बाद आरोपी ने अपने घर को अंदर से बंद कर लिया. फिर अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया.

इस वारदात में कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं. घर में बंधे मवेशी भी जिंदा जल गए. घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है और ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.

रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. आरोपी किसान की पहचान विजय मौर्य (के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, विजय मौर्य ने सुबह लहसुन की फसल कटाई के लिए तीन किशोर मजदूरों- सूरज यादव(14), सनी वर्मा(14) और किशन- को बुलाया था. दोनों किशोर पड़ोसी गांव के निवासी थे और मजदूरी के लिए अक्सर विजय मौर्य के खेत पर काम करते थे. काम के दौरान अचानक विजय मौर्य ने किशन को पेड़ की डाली काटकर लाने को कहा. किशन जब लौटा तो घर में आग लगी हुई थी. उसका शोर सुन ग्रामीणों ने जब घर का दरवाजा तोडा तो 6 लोगों के शव मिले.

पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह

रामगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विजय मौर्य से परेशान था. ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से वह खेत की फसल खराब होने और पारिवारिक कलह से तनाव में था.

Advertisements
Advertisement