Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियाँ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. थाना लालगंज क्षेत्र की प्रिया सरोज और जेठवारा की किरण गौतम सेंटर में सुरक्षा के तहत रह रही थीं. अपर पुलिस अधिक्षक शैलेंद्र लाल के अनुसार, वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक ने सूचित किया की दोनों लड़कियाँ बिना बताये चली गई.
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है. लड़कियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई है. घटना के बाद सेंटर पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना महिला सुरक्षा के लिए स्थापित वन स्टॉप सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर विभिन्न पहुलुवों से जांच कर रहे हैं. उच्च अधिकारियों ने मामले में तुरन्त कारवाई के निर्देश दिए है.