तेलंगाना के हैदराबाद में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नवविवाहिता ने ये खौफनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसका पति दहेज के उसका उत्पीड़न करता था. पुलिस मृतका के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
तेलंगाना के हैदराबाद में रविवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बतायाा जा रहा है कि नवविवाहिता का पति दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करता था. पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से नवविवाहिता परेशान हो चुकी थी, इसलिए उसने ये कदम उठाया.जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. मृतक नवविवाहिता की पहचान पूजिता के रूप में हुई है. ये पूरा मामला हैदराबाद शहर के कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (केपीएचबी) कॉलोनी है. मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड (केपीएचबी) कॉलोनी में सोने की दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले श्रीनिवास की शादी 16 अप्रैल को खम्मम जिले की पूजिता से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद तक श्रीनिवास ने पूजिता के साथ अच्छे से बर्ताव किया. फिर उसने पूजिता को अतिरिक्त दहेज लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. वो पूजिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा.
पति के उत्पीड़न की वजह से पूजिता को जिंदगी से घिन आने लगी. वो टूट गई. पति की प्रताड़ना बढ़ने पर परेशान होकर नवविवाहिता पूजिता ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शादी के दो महीने बाद ही पूजिता द्वारा उठाया गए आत्महत्या के कदम ने सबको चौंका दिया है. पूजिता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पूजिता के पति श्रीनिवास और उसके परिवार के लोगों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने शादी में 11 लाख रुपए खर्च किए और दहेज भी दिया.इसके बाद पूजिता के पति और ससुराल वालों ने 10 लाख रुपए की मांग कर उसे परेशान किया. पूजिता के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने श्रीनिवास और उसके परिवार से फसल कटने के बाद 10 लाख रुपए देने का वादा भी किया. इसके बावजूद भी उन्होंने पूजिता को परेशान किया. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में पति श्रीनिवास और उसके परिवार के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.