सीधी : जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुहा नं. 02 में उस समय मातम पसर गया जब मलेशिया में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से गांव के 22 वर्षीय युवक सुनील सेन की मौत की खबर गांव पहुंची.सुनील का चयन मार्च 2024 में मर्चेंट नेवी में हुआ था। परिवार और गांव में खुशी का माहौल था, क्योंकि 22 नवंबर 2025 को उसकी शादी होने वाली थी.मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
मिली जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे मलेशिया में ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी.घटना के बाद से ही परिजन गहरे सदमे में थे.लंबी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 सितंबर को शव बनारस एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां से निजी एंबुलेंस के माध्यम से 28 सितंबर की सुबह गृह ग्राम पहुंचाया गया.
सुनील दो भाइयों में सबसे बड़ा था.उसके मर्चेंट नेवी में भर्ती होने से परिवार और गांव का गौरव बढ़ा था.पिता ब्रजेश सेन और पूरा परिवार बेटे की उपलब्धियों पर गर्व करता था.गांव के लोग बताते हैं कि सुनील पढ़ाई में होनहार और स्वभाव से मिलनसार था.उसकी नौकरी लगने और शादी तय होने से घर में लगातार खुशी का माहौल था.मगर अचानक आई यह दुखद खबर पूरे गांव और परिवार को स्तब्ध कर गई.
गांव के सरपंच दीपक सिंह गहरवार ने कहा कि सुनील न केवल अपने परिवार की उम्मीद था बल्कि पूरे गांव का गौरव था। उसका यूं अचानक चले जाना सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। विवाह की तैयारियों में जुटा परिवार अब गमगीन माहौल में अपने लाल को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहा है।