भारत के साथ हालिया सैन्य टकराव में पाकिस्तान के दो और सैनिकों की मौत हो गई है. इस संघर्ष में अब तक कुल 13 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. यह जानकारी बुधवार को पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने दी.
आईएसपीआर के मुताबिक, ये दोनों सैनिक भारतीय हमलों में घायल हुए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान हवलदार मोहम्मद नवेद (पाकिस्तान सेना) और सीनियर टेक्नीशियन मोहम्मद आयाज़ (पाक वायुसेना) के रूप में हुई है.
पाकिस्तान के 13 सैनिकों की हुई मौत
सेना ने अपने बयान में कहा कि इनकी शहादत हमेशा देश की सामूहिक स्मृति में बनी रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. मंगलवार को सेना ने जानकारी दी थी कि भारत के साथ संघर्ष में 11 सैनिक मारे गए और 78 घायल हुए थे.
बता दें, भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
भारत और पाकिस्तान में चार दिन चला था संघर्ष
चार दिन तक चले इस संघर्ष के बाद शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त करने पर सहमति बनी. ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जवाबी हमलों के हिस्से के रूप में, भारत ने चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जैकोबाबाद के सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाया था.