Left Banner
Right Banner

मैहर के रामनगर में दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंतः दो की मौके पर मौत, तीन घायलों की हालत गंभीर

मैहर: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना चंदवार पटना मोड़ के पास हुई.

जानकारी के अनुसार, अमित पटेल अपने साले संदीप साकेत (निवासी भेड़ा, मैहर) और रवि साकेत (निवासी मिरगौती) के साथ होंडा साइन बाइक से भेड़ा गांव से मिरगौती जा रहे थे.

इसी दौरान सामने से गोरसरी की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई. दूसरी बाइक में संजय अग्रहरि (निवासी अधारकाप, कटनी) और प्रमोद उर्मलिया (निवासी कटनी) सवार थे.

टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि साकेत और संजय अग्रहरि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों में अमित पटेल, संदीप साकेत और प्रमोद उर्मलिया शामिल हैं.

सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisements
Advertisement