उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की इलाज के लिए श्रावस्ती से बहराइच ले जाते समय मौत हो गई जबकि दो घायल युवकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है
श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भैंसाही गांव निवासी 25 वर्षीय हारून अली अपनी मोटरसाइकिल से मल्हीपुर चौराहे की तरफ जा रहे थे तभी मल्हीपुर बाबागंज मार्ग पर चिंता चौराहे की तरफ से सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई दूसरी बाइक पर उसी गांव के 26 वर्षीय अफजल खान और 27 वर्षीय हबीब खान सवार थे.
भीषण टक्कर के पश्चात तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े, हादसे में एक युवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया ,आसपास मौजूद राहगीरों में तत्काल सूचना युवक के परिजनों को दी
इसके पश्चात घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर ले जाया गया जहां से हारून की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि परिजन श्रावस्ती से हारून को बहराइच ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई ,हारून चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था उसकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी.
और हारुन का एक बेटा भी है हारून और उसके सभी भाई मुंबई में मजदूरी करते थे वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से घर आया था हारून के पिता भी मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे हारून की मौत से हारून की पत्नी और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.