Vayam Bharat

परीक्षा के दौरान पकड़ाए ‘दो मुन्‍नाभाई’, मास्‍क और नकाब पहनकर दे रहे थे पेपर, मामला दर्ज

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों के लिए ‘रुक जाना नहीं योजना’ में 20 मई से परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को परीक्षा केंद्र शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं के अंग्रेजी के पेपर के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए हैं। पर्यवेक्षक भी इन परीक्षार्थियों को तब पहचान पाए, जब चेहरे से नकाब उतरा। मामले में स्कूल प्राचार्या की ओर से मल्हारगंज में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 10वीं का अंग्रेजी का पेपर चल रहा था। शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर एक छात्रा नकाब और एक छात्र मास्क बांधकर परीक्षा दे रहा था। बीच परीक्षा में छात्रा ने नकाब हटाया तो पर्यवेक्षक ने फोटो से मिलना किया। संदिग्ध लगने पर साइन भी कराके चेक की। जिसमें फर्जी परीक्षार्थी होने की पुष्टि हुई।

वहीं एक छात्र जो मास्क लगाकर परीक्षा दे रहा था, जब उसने पानी पीने के लिए मास्क हटाया तो गड़बड़ी का पता चला। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने दोनों को परीक्षा के बाद अलग किया और नकल प्रकरण बनाया। इसके बाद मल्हारगंज पुलिस को सूचना दी गई।

शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज
मल्हारगंज थाना प्रभारी शिवकुमार रघुवंशी ने बताया कि अन्य परीक्षार्थियों की जगह पर दोनों बच्चे परीक्षा दे रहे थे। स्कूल की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। परीक्षाओं में इस तरह फर्जी परीक्षार्थियों के पीछे किसी गिरोह का हाथ तो नहीं है, इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी।

Advertisements