बीजापुर मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार और बीजीएल लॉन्चर बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण-पश्चिम बीजापुर के जंगलों में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान दो नक्सली ढेर कर दिए गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इलाके में जवानों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि नक्सलियों को पूरी तरह से घेरा जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया। मौके से थ्री नॉट थ्री रायफल, एक बीजीएल लॉन्चर और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जवान नियमित एंटी नक्सल अभियान पर निकले थे, तभी सूचना मिली कि जंगल में नक्सलियों की बैठक चल रही है। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए ललकारा गया, लेकिन नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।

अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ खत्म होने तक ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जाएगी। हालांकि, मारे गए नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों में अब तक 246 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से अकेले बस्तर संभाग में 217 नक्सली ढेर हुए हैं। हाल ही में गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में केंद्रीय समिति के सदस्य मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए थे।

बीजापुर की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान के लिए एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षा बलों ने साफ किया है कि इस अभियान को और तेज किया जाएगा और नक्सली नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।

Advertisements
Advertisement