पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर स्मैक तस्कर, 20 लाख रूपए की 200 ग्राम स्मैक बरामद, दोनों पर कई मुकदमे हैं दर्ज

अमेठी में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से करीब 20 लाख रुपए का 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. दोनों तस्करों प्रदेश के कई जिलों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र का है जहां संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों की पहचान विनोद गुप्ता पुत्र राम सुमिरन निवासी नसरतपुर थाना मोहनगंज 35 वर्ष और इरफान पुत्र जुम्मन निवासी पुरे काशी का पुरवा भदसाना थाना मोहनगंज उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई. तलाशी के दौरान विनोद गुप्ता के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक और इरफान के कब्जे से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिन पर प्रदेश के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

विनोद गुप्ता पर अमेठी के शिवरतनगंज मोहनगंज रायबरेली के महाराजगंज और देवरिया के बरियारपुर समेत गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है वही इरफान पर मोहनगंज और देवरिया में मुकदमे दर्ज है.

Advertisements
Advertisement