कानपुर : देहात के रसूलाबाद कोतवाली के गिहार बस्ती तुलसी नगर में बेश कीमती सड़क किनारे जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. वहीं दोनों पक्ष मारपीट के बाद कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गई. थाने में हंगामा होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर विवाद करें 10 महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया। वहीं जाच पड़ताल शुरू की.
रसूलाबाद के तुलसी नगर में स्थित गिहार बस्ती निवासी राजू गिहार के परिवार के लोगों से वेशकीमती जमीन बिल्हौर रोड किनारे जमीन कब्जाने को लेकर परिवार के लोगों से ही मारपीट हो गई. जहां दोनों पक्ष अपनी अपनी बात कहने रसूलाबाद कोतवाली पहुंचे वहीं कस्बा इंचार्ज अमित पोरवाल दोनों पक्षों की शिकायतों को सुन रहे थे.
इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में मारपीट शुरू कर दी देखते ही देखते रसूलाबाद कोतवाली में हंगामा मच गया. वही रसूलाबाद कोतवाल अनिल कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह कस्बा इंचार्ज अमित पोरवाल महिला कांस्टेबल रिंकी तोमर सहित पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर कोतवाली में विवाद कर रही 10 महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की.
रसूलाबाद कोतवाल अनिल कुमार ने बताया मारपीट करने के आरोप में 10 महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया गया जिन पर शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है.