चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव में मंगलवार देर शाम रास्ते के पुराने विवाद ने बड़ा रूप ले लिया.दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई और लाठी-डंडे चलने लगे. इस झड़प में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी चंदन (25) और विनायक राम के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.लाठी-डंडों से हुई मारपीट में चंदन (25), कुंदन (21) और शिला देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के विकास (23) और प्रदीप (25) को भी चोटें आईं.
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और स्थिति को किसी तरह काबू में किया.
हाईवे चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह ने बताया कि रास्ते के ज़मीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था.फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि विवाद पुराना है और प्रशासन यदि समय रहते सख्ती दिखाता तो यह घटना टल सकती थी.