बिजनौर के थाना चांदपुर के खानपुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित चार घायल

बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला और उसका जेठ शामिल हैं.

Advertisement

पीड़ित फईम के अनुसार, उसके पड़ोसी ओसाफ पुत्र शाह आलम ने अपनी अल्टो कार दरवाजे के बिल्कुल सामने खड़ी कर दी थी. जब फईम ने गाड़ी हटाने को कहा, तो ओसाफ ने गाली-गलौज शुरू कर दी. मना करने पर ओसाफ ने अपने भाई कामिल, आदिल और आफताब को बुलाकर हमला कर दिया.

फईम का कहना है कि हमलावर लाठी-डंडों के साथ घर में घुस आए और उसे पीटना शुरू कर दिया. जब उसकी पत्नी शबनम ने बचाने की कोशिश की, तो आदिल ने उसके सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह बेहोश हो गई. मारपीट में फईम के बड़े भाई भी घायल हुए हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्याऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से दो को एक्स-रे के लिए बिजनौर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि महिला को सीने में परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उसे रेफर किया गया. थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई थी जिसमें मामले की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements