एमपी के शहडोल में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत, 10 का चल रहा उपचार, गांव में एक सप्ताह से फैली है बीमारी

जिले के बुढार ब्लॉक के कादौडी गांव में पिछले एक सप्ताह में उल्टी-दस्त से बीमार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सीएमओ ने तीन चिकित्सा टीमों का गठन किया, जो गांव में लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। उल्टी-दस्त से बीमारी 10 अन्य मरीज का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Advertizement

गांव में उल्टी और दस्त की फैली बीमारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि बुढार ब्लॉक के कादौडी गांव में उल्टी और दस्त की बीमारी फैली है। पहली मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत विशेषज्ञ टीमों का गठन किया। टीमें नियमित रूप से गांव का भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। जिले के महामारी अधिकारी डॉ. एसडी कवर ने बताया कि उल्टी-दस्त से बीमार रामचरित अहिरवार (55) और रामदास (तम्मा) अहिरवार (58) की मौत हुई है। दोनों मृतक ग्राम बाजार टोला और करही टोला कादौडी गांव के रहने वाले थे।

पानी से बीमारी फैलने की आशंका

महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन ने इस समस्या के पीछे पानी की गुणवत्ता को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि कादौडी गांव के लोग कुएं और तालाब का पानी पीने के लिए उपयोग करते हैं, जो इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण है। हमने पीएचई विभाग से खराब हैंडपंपों की मरम्मत की मांग की है। इसके अलावा, गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें न केवल स्क्रीनिंग कर रही हैं, बल्कि जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रही हैं। गांव के लोगों को स्वच्छता और सुरक्षित जल उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।

 

Advertisements