सुपौल: त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई पर थाना क्षेत्र के खट्टर चौक से पूरब स्थित आरा मिल के समीप दो बाइक की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीन व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के मलहनमा बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार और मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई. जबकि जख्मियों में थाना क्षेत्र के लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8 निवासी शशि यादव के 16 वर्षीय सनोज कुमार, बलजोरा वार्ड नंबर 4 निवासी डोमी यादव के 32 वर्षीय प्रदीप कुमार एवं जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर 7 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय प्यारचंद कुमार शामिल है.
हादसे में जख्मी तीन व्यक्तियों को अनुमंडलीय अस्पताल में ड्युटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य तीनों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. मृतक में अमृत कुमार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव का पोते है.
वही घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया और दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिवारों में मातम पसरा हुआ है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.