झालावाड़ में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल

झालावाड़: जिले में घटित दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल है. घायलों में से दो को झालावाड़ के जिला अस्पताल और एक को कोटा रेफर कर दिया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर नई तहसील भवन के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक सवार काजलिया गांव निवासी छीतर लाल पुत्र भैरूलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement1

जबकि छीतर लाल के साथ बाइक पर सवार लेखराज पुत्र सूरजमल और छोटू लाल पुत्र फूलचंद गंभीर घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अकलेरा थाना प्रभारी भूपेश कुमार ने बताया कि मृतक चित्र लाल के शव को अगले राज्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तेज गति से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज किया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ, झालावाड़ के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनेल मार्ग पर घटित एक अन्य वाहन दुर्घटना में भी एक युवक की मौत हो गई. झालावाड़ के झालरापाटन सुनील मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें झालावाड़ सदर थाना क्षेत्र के मांडा श्यामपुर निवासी शंभू सिंह मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार गंभीर घायल राजू सिंह को किया कोटा रेफर कर दिया गया.
मृतक शंभू सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement