गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में तालाब में डूबने के दो अलग-अलग मामले सामने आए. जहा अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगो की मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.
पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की डूबकर मौत हुई है. पहला मामला पेंड्रा के बारीउमराव गांव का है. जहां गौरा-गौरी पूजन के बाद मूर्ति का विसर्जन करने ग्रामीण तालाब गया हुआ था. ग्रामीण धन सिंह विसर्जन के लिए पानी में उतरा और इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. आननफानन में स्थानीय ग्रामीण तालाब से धन सिंह को निकालकर अस्पताल पहुंचे, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वही दूसरा मामला गौरेला के जोगीसार का है, जहां रहने वाले विकास भैना अपने दोस्त दीपक भानु के साथ उसके रिश्तेदार को लेने झगराखांड गया था इसी दौरान घर के पास बने तालाब में विकास नहाने उतरा और तालाब में डूब गया. परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही पुलिस ने दोनों मामले में पीएम के बाद शव को परिजनो को सौप दिया और मर्ग कायम कर लिया है.