Vayam Bharat

सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में बांग्लादेशी पत्रकार समेत दो के खिलाफ

बेंगलुरु: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में एक बांग्लादेशी पत्रकार समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) की कानूनी इकाई द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, पोस्ट शेयर करने वाले बांग्लादेशी पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी और अदिति घोष के खिलाफ हाईग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

शिकायत में कहा गया है, ‘सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने 23 अगस्त को अपने ‘एक्स’ अकाउंट @salaha shoaib पर सोनिया गांधी की शादी, भारतीय नागरिकता और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का जिक्र करते हुए उन्हें आईएसआई एजेंट के रूप में पेश किया. वहीं राहुल गांधी और उनके विदेशी दोस्तों पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है.’ अदिति घोष ने उस पोस्ट को ‘द जयपुर डायलॉग्स’ के माध्यम से साझा किया और इसे इस तरह से प्रचारित किया कि यह अधिक लोगों तक पहुंचे.

शिकायत में कहा गया है कि इस तरह से हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं. वे समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर हाईग्राउंड पुलिस स्टेशन में सलाहुद्दीन शोएब चौधरी और अदिति घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisements