Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर में सड़क हादसे में वृद्ध समेत दो की मौत, जानिए पूरा मामला

सुल्तानपुर: धनपतगंज थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम में भेजकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार धनपतगंज थाना अंतर्गत कस्बे में दोपहर को घटना हुई है, बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के लोहंगी गांव निवासी रवीसेन (24) पुत्र उदय प्रताप अपनी बाइक से बगैर हेलमेट पहने कस्बा आया था. जहां उसने पहले साइकिल से जा रहे रुदापुर फहन निवासी हरिप्रसाद पिता रामानंद को टक्कर मार दिया। जब तक ग्रामीण वहां दौड़कर पहुंचते तब तक बाइक लेकर भागा. इसी दौरान एक पिकअप आने से रवीसेन बाइक समेत उसमें जा भिड़ा. उसे गंभीर चोटे आई, इलाज के लिए दोनों को सीएचसी धनपतगंज ले जाया गया, जहां रवीसेन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रवीसेन की मौत हो गयी.

थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि घायल की मृत्यु इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में हो गयी है. दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement