अजमेर दरगाह की जियारत को जा रहे दो जायरीनों की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर घायल

ब्यावर: झूंठा रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झुंठा के पास स्थित देवा होटल के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो ज़ायरीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, सायला जिला जालौर पैदल अजमेर शरीफ दरगाह की जियारत के लिए जा रहे सलीम (24) पुत्र अब्दुल खां और लाधीन खां (23) पुत्र इस्माइल खां को एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

हादसा इतना भयानक था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उनके साथ, मगन खां पुत्र मलूक खां गंभीर घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ब्यावर से अजमेर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर झूंठा रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement