Vayam Bharat

‘NEET UG में दो सवाल गलत थे…’, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा- अब कुछ नहीं कर सकते!

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2024 परीक्षा में कथित तौर पर गलत बायोलॉजी के दो सवालों के बारे में याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया कंप्लीट हो चुकी है, एडमिशन हो चुके हैं. अब इस याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, इस साल नीट यूजी की परीक्षा विवादों के घेरे में रही है. पेपर लीक से लेकर क्वेश्चन पेपर में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं. एक सवाल के दो ऑप्शन सही होने को लेकर छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद 4 ऑप्शन को सही माना था. अब नीट यूजी में ‘दो सवाल गलत’ होने का आरोप लगाया गया है.

नीट यूजी में दो सवाल गलत होने के दावा

याचिकाकर्ता लड़की ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में बायोलॉजी के दो सवालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिकाकर्ता का कहना है कि बायोलॉजी के दोनों सवाल गलत हैं. अपना दावा साबित करने के लिए याचिकाकर्ता ने NCERT पाठ्यपुस्तकें जमा की थीं, लेकिन चीफ जस्टिस ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया.

कोर्ट ने कहा- एडमिशन पूरे हो चुके हैं, अब कुछ नहीं कर सकते

याचिकाकर्ता लड़की व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में कहा, ‘सर, दोनों सवाल गलत थे, मैंने दिखाने के लिए दो NCERT पाठ्यपुस्तकें जमा की हैं.’ इस पर CJI ने कहा कि अब हम इस फेज में कैसे हस्तक्षेप कर सकते हैं? एडमिशन पूरे हो चुके हैं, हम नवंबर में हैं, हम अब कुछ नहीं कर सकते.

अगस्त में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची थी छात्रा

याचिकाकार्ता ने इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट का दवारवाजा भी खटखटाया था. अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. याचिकाकर्ता लड़की ने कोर्ट को बताया कि उसने पहले दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. CJI ने कहा, ‘लेकिन वह अगस्त में था, हम अब नवंबर में हैं, क्षमा करें अब कुछ नहीं कर सकते.’ छात्रा की याचिका खारिज कर दी गई.

बता दें कि नीट 2024 काउंसलिंग पहला राउंड 14 से 31 अगस्त 2024 तक, दूसरा राउंड 13 से 27 सितंबर 2024 को संपन्न हुआ, जबकि तीसरा राउंड 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चला था. अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 22 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक NEET 2024 ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड-4 आयोजित कर रही है. रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया क्रमशः 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को शुरू हुई. रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथियां क्रमशः 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर से बढ़ाकर 27 अक्टूबर तक कर दी गई थीं. प्रोविजनल और फाइनल रिजल्ट क्रमशः 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर, 2024 को जारी किया गया है.

Advertisements