GPM में दो अलग-अलग हादसे: नदी में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, मरवाही में ट्रेलर पलटा…हेल्पर का हाथ टूटा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले से दो अलग-अलग हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां पहली घटना में 8 साल की मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रेलर पलटने से हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, गौरेला थाना क्षेत्र के मेढुका गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एलान नदी में नहाने के दौरान 8 वर्षीय आयुष निषाद की डूबने से मौत हो गई.

आयुष अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलने गया था. नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा न लगने पर वह पानी में डूबने लगा. साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर मदद बुलाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत उसे नदी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, आयुष के नाक, कान और मुंह में पानी भर गया था. इस हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, हेल्पर गंभीर रूप से घायल

मरवाही क्षेत्र के मटियाडाँड़ मोड़ पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया. यह ट्रेलर सतना के नागौर से उड़ीसा के संबलपुर जा रहा था और उसमें 750 बोरी गेहूं लदा था. हादसा उस वक्त हुआ जब मोड़ पर अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रेलर पलट गया.

इस दुर्घटना में ट्रेलर का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका हाथ टूट गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेलर चालक को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements