तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राचकोंडा कमिश्नरेट के बालापुर इलाके में एक ही परिवार की दो नाबालिग बहनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय विनीला और 16 वर्षीय अखिला के रूप में हुई है। इस हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के उदयगिरी गांव का एक दंपत्ति अपनी तीन बेटियों के साथ आजीविका के लिए हैदराबाद आया था और बालापुर में किराए के मकान में रह रहा था। कुछ महीने पहले उनकी बड़ी बेटी घर छोड़कर प्रेम विवाह कर घर से चली गई थी। इस घटना के बाद परिवार पर संकट और तनाव गहराता चला गया।
बड़ी बेटी के चले जाने से परिवार में कलह और तनाव बढ़ा। बताया जा रहा है कि माता-पिता ने इस सदमे के बाद अपनी दो छोटी बेटियों विनीला और अखिला से दूरी बना ली थी और उनकी बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया था। इस उपेक्षा और मानसिक तनाव ने दोनों बहनों को भीतर से तोड़ दिया।
शनिवार दोपहर जब घर में कोई नहीं था, उस समय दोनों बहनों ने खिड़की की रेलिंग से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे का असली कारण जानने की कोशिश की जा रही है। परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। इस हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और यह एक बार फिर पारिवारिक संवाद और भावनात्मक सहारे की अहमियत को रेखांकित करता है।