CG NEWS : जंगली सुअर के शिकार में दो तस्कर गिरफ्तार, 20 किलो मांस बरामद

बालोद। CG NEWS : गुरुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो जंगली सुअर का शिकार कर मांस बेचने की फिराक में थे। वन विभाग की बालोद टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा गया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के पाउवारा गांव के एक नाबालिग समेत दो युवक ग्राम नारागांव के जंगल कक्ष क्रमांक 46 में जंगली सुअर का शिकार कर मांस काट रहे थे। सूचना मिलते ही बड़भूम सहायक परिक्षेत्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 किलो कटा हुआ सुअर का मांस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने शिकार कहां और कैसे किया तथा इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन शामिल हैं।

Advertisements