अनूपपुर में पिस्टल और गौमांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:22 मवेशी मुक्त , बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को पुलिस ने गुरुकृपा ढाबा के पास से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

आरोपियों के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फ्रिज में रखा गौमांस भी जब्त किया गया है। बजरंग दल की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने रात करीब 1 बजे छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 22 मवेशियों को भी बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनूपपुर जिले में पशु तस्करी की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

 

Advertisements