यूपी : फतेहपुर जिले के हुसैनगज थाना क्षेत्र के मतिनपुर गांव में फतिया कार्यक्रम में शामिल होने आए कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के दो चचेरे भाई गंगा नदी नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय गोताखोरों और पुलिस टीम द्वारा चलाए गए 6 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद दोनों के शवों को नदी से निकाला गया पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई.
विओ- कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के रहने वाले सिद्दीक अहमद का 17 वर्षी पुत्र मुदस्सिर और हबीब अहमद का 16 वर्षी पुत्र सहजेमन अपनी पैतृक गांव मतीनपुर फतिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.दोनों ही चचेरे भाई टहलते-टहलते गंगा नदी किनारे पहुंचे और नदी में डुबकी लगाने लगे.
देखते ही देखते वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे चीखने चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो मौके पर पहुंचे और डूबते हुए दोनों किशोर को बचाने का प्रयास किया जानकारी मिलते ही मौके पर हुसेनगंज पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में 6 घंटे तक उनकी तलाश की और दोनों के शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला.
क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे ने बताया कि गंगा नदी में नहाने गए दो किशोर नदी में डूब गए थे दोनों के शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है.