बिजनौर के दो किशोर की चंडीगढ़ में गग्गर नदी में नहाते समय डूबने से हुई मौत, परिवारों में शोक की लहर

 

Advertisement1

बिजनौर: चंडीगढ़ की गग्गर नदी में सोमवार को नहाने गए चार किशोरों में से दो की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशोर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के रहने वाले थे.

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अन्य दो किशोरों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पानी मे डूबने वालों में 16 वर्षीय अरमान और 15 वर्षीय साद शामिल हैं. अरमान चांदपुर तहसील के मुबारकपुर कलां गांव का निवासी था और अपने पिता नवाबुद्दीन के साथ चंडीगढ़ में रहता था। नवाबुद्दीन चंडीगढ़ के रायपुर क्षेत्र में एक बेकरी में काम करते हैं.

वहीं साद, जहानाबाद गांव का निवासी था और वह भी अपने पिता अनीस के साथ चंडीगढ़ में रह रहा था. दोनों मृत किशोरों के पिता आपस में सगे भाई हैं और उनके परिवार एक साथ चंडीगढ़ में रहते हैं। मंगलवार को गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को रात में बिजनौर लाया गया, जहां बुधवार को उनके शवो को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.

इस दुखद हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement