सोनभद्र : शादी समारोह में शामिल होने आए दो किशोर ट्रेन की चपेट में, एक की दर्दनाक मौत

सोनभद्र : जनपद में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें एक शादी समारोह में शामिल होने आए दो किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय जिंदलाल खरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय शैलेश खरवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया है.

Advertisement

घटना की जानकारी के अनुसार, मोहन लाल यादव की बेटी की शादी में बारात बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोंगा से आई थी. बारात में शामिल जिंदलाल खरवार, जो शंकर लाल खरवार का पुत्र था, और शैलेश खरवार उर्फ सोनू, जो भगवान दास खरवार का पुत्र था, दोनों ही कोंगा गांव के निवासी थे.

 

बताया जा रहा है कि सुबह के समय अज्ञात कारणों से दोनों किशोर रेलवे ट्रैक के पास पहुँच गए, जहाँ वे दुर्भाग्यवश तेज़ गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि जिंदलाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक जिंदलाल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है. घायल शैलेश को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, शैलेश की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस दुखद घटना से शादी के माहौल में मातम पसर गया है. परिजनों और बारातियों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

 

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दोनों किशोर रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन के अनुसार क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements