शाजापुर जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के साथ चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात दो अलग-अलग मामलों में चोरी हुई। पहली घटना में लड़ावद गांव की एक महिला अपनी बेटी के इलाज के लिए अस्पताल आई थी। रात करीब 3 बजे जब वह पानी लेने गई, तब उसका पर्स चोरी हो गया।
पीड़िता ने पास में सो रही एक महिला को शक के आधार पर तलाशा, तो उसके पास से चोरी किया गया पर्स मिल गया। अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, कर्मचारियों ने चोर महिला को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया। पीड़िता को सुबह पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। चोर महिला भी अपने बेटे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी। वह सुबह जल्दी ही बेटे के साथ फरार हो गई।
दूसरी घटना में सारंगपुर के संजय मालवीय का पर्स चोरी हुआ, जिसमें 1500 रुपए थे। अस्पताल में नए लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं और पुराने कैमरों की संख्या बहुत कम है। चालू कैमरों में महिला चोर की तस्वीर कैद हुई है।
अस्पताल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि वे इस तरह की घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कुछ कर्मचारियों के चोरी की घटनाओं में शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।